सहकारी गन्ना विकास समिति की हरगांव के सामान्य निकाय की बैठक हुई संपन्न

सीतापुर- उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार सहकारी गन्ना विकास समिति लि० हरगांव के सामान्य निकाय की बैठक प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष इंद्रेश वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में समिति परिक्षेत्र के ग्राम प्रतिनिधि (डेलीगेट) के साथ साथ प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष हरीश मिश्र संचालक सदस्य राम कुमार शुक्ला दिनेश मिश्रा महेंद्र मिश्रा राजेश यादव अमरेंद्र सिंह बच्चू लाल वर्मा संचालक सदस्य मनोरमा देवी गन्ना विकास परिषद हरगांव के संचालक जयप्रकाश पूर्व संचालक राम सिंह पुत्तू लाल वर्मा पूर्व चेयरमैन नागेंद्र सिंह पूर्व संचालक एवं प्रबंधक बिडला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरगांव कन्हैयालाल मिश्र पूर्व संचालक अरविंद सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में मंच संचालन जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हरगांव सुनील सिंह ने किया । जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हर गांव ने उपस्थित सदन से अनुरोध किया कि वह हर हाल में अपने अपने घोषणा पत्र भरकर अपने सर्वे कर्मचारी को अवश्य दे दें। उन्होंने यह भी कहा यदि कोई असुविधा हो तो वह मुझे फोन द्वारा तत्काल सूचित करें। समिति में भूमि उपचार के लिए क्लोरोपायरीफॉस बुवाई के लिए कारटाप और जिंक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है समिति में उपलब्ध कीटनाशक इफ्को का है वह सौ प्रतिशत शुद्ध है उसमें पूरी गुणवत्ता है वह पूरे दाम पर मिलेगा और उसका अनुदान संबंधित किसान के बैंक खाता में भेजा जायेगा । सरकार ने उत्पादकता बढ़ाने के लिए 600/-रुपया प्रति हेक्टेयर अनुदान देने का फैसला लिया है उन्होंने बायो फर्टिलाइजर का प्रयोग गोबर में मिलाकर करने की सलाह दी।
समिति के सचिव भूपेश कुमार राय ने कहा डबल सट्टा किसी भी दशा में संचालित न कराया जाये यदि डबल सट्टा संचालन संज्ञान में आता है तो उसका गन्ना मूल्य भुगतान जप्त कर लिया जाएगा।
संचालक सदस्य राम कुमार शुक्ला जी ने माननीय मोदी जी एवं योगी जी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी जिनकी शक्ति के कारण ही किसानों के पेराई योग्य गन्ने की आपूर्ति लेकर ही चीनी मिलें बंद हुई है।
समिति के सचिव भूपेश कुमार राय ने 24 मार्च 2018 को संपन्न हुई सामान्य निकाय की बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई जिसकी पुष्टि सर्व सम्मति से की गई।
सचिव ने लेखा परीक्षा प्रमाण पत्र व लेखा परीक्षा प्रतिवेदन वर्ष 2015- 16 व 2016 -17 सदन के समक्ष प्रस्तुत किया जिसका अनुमोदन ध्वनि मति से किया गया चीनी मिलों को क्रय केंद्र आवंटन विषयक प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से क्रय केंद्र जल्लापुर महसी को छोड़कर अन्य क्रय केंद्र तथा वत रखने की स्वीकृति प्रदान की गई।
डेली गेट सोहनलाल व अन्य की मांग पर क्रय केंद्र जल्लापुर महसी का आवंटन चीनी मिल ऐरा के पक्ष में करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। सभा के मध्य क्रय केंद्र सकरन के स्थान परिवर्तन विशेष प्रस्ताव प्राप्त हुआ जिस पर सहमति नहीं मिली क्रय केंद्र बरुई अ को दो भागों में बांटने विषयक प्रस्ताव प्राप्त हुआ जिसकी सहमति मिली क्रय केंद्र सोन्सरी को बांटने विषयक प्राप्त प्रस्ताव पर सदन से सहमति नहीं मिली।
आए हुए अतिथियों को सूक्ष्म जलपान कराने व सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कर्मचारियों समिति कर्मचारियों परिषद कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ सभा की अध्यक्षता कर रहे प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष इन्द्रेश वर्मा ने आम जन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समिति प्रांगण में समर सेबिल के साथ वाटर कूलर लगवाने की घोषणा के साथ ही बैठक के समापन की घोषणा की

– रामकिशोर अवस्थी,सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *