बरेली। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह को झण्डा लगाते हुये देश की सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया। साथ ही इस दौरान शहीदों को भी याद किया गया। डीएम मानवेंद्र सिंह ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर बधाई देते हुये कहा कि शहीदों के बलिदान को देश स्मरण करता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अहम योगदान रहा है। जिस पर हमें गर्व होना चाहिए। जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान हंसते हंसते देश के लिए दे दिया। डीएम ने सैनिक कल्याण कार्यालय में झण्डा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में शहीद हुए वीर सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया तथा उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने उपस्थित शहीदों के परिवारजनों से कहा कि कोई समस्या है तो मुझसे सीधे मिल सकते है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण निदेशालय द्वारा छपी पुस्तक का अनावरण भी किया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सहित समस्त वीर शहीदों के परिवार जन उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव