सर्वोत्तम स्थान पाने पर हाईस्कूल छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। हरिति सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल मे आजादी का अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमो की श्रृंखला मे बुधवार को बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनमें बच्चों ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, युगल नृत्य व समूह गान आदि प्रमुख रहे। बच्चों ने आपरेशन सिंदूर पर प्रस्तुती दी। रंग-बिरंगे कपड़ों में सुसज्जित छोटे- छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक चौधरी नरेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य सौभाग्य चौधरी, उप प्रधानाचार्या दिशा चौधरी ने स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। अंत मे इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा मे सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सक्षम बाठे, कु. दीक्षा, कृतिका रस्तोगी, अंश गंगवार, व गुंजित गंगवार को 75000 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की। साथ ही उन्होंने घोषणा की आगामी शैक्षिक सत्रों मे भी सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले नन्हें मुन्ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *