वाराणसी/पिंडरा – वाराणसी से सुल्तानपुर तक बन रहे फोर लेन सड़क के किनारे स्थित आधा दर्जन गांव के लोगो ने स्कूली बच्चों व आम लोगो के लिए सर्विस रोड की मांग को लेकर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएचएआई के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
दोपहर में पूरारघुनाथपुर के ग्रामीण ग्राम प्रधान विजय पटेल व एडवोकेट सुभाष दुबे के नेतृत्व में एकत्र हुए और गांव के सामने चल रहे सड़क के निर्माण कार्य को रोक दिया। जिसकी सूचना सड़क निमार्ण से जुड़े लोगों ने अधिकारियों को दी । सूचना पर पहुचे नायब तहसीलदार आलोक रंजन सिंह ने ग्रामीणों के मांग पत्र को लेते हुए निस्तारण का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का इस बाबत कहना था कि उक्त गांव के सामने स्थित उक्त रोड पहले से ही दुर्घटना जोन में है। ऐसे में सर्विस रोड न बनने से आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण व तीन प्राथमिक व मिडिल स्कूल के साथ तीन प्राइवेट स्कूल के बच्चे की जिंदगी हमेशा दाव पर रहेगी। यदि सर्विस रोड बन जाती तो दुर्घटना की संभावना नही रहती।
इस दौरान सुभाष दुबे,डॉ जेपी दुबे,उदयशंकर, चंचल,वीरेंद्र,संजय,मनोज समेत अनेक ग्रमीण रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी