बरेली। गांधीपुरम मे सर्राफ के घर डकैती डालने वाले एक और बदमाश को पुलिस ने सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पड़के गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। जबकि घटना में शामिल अन्य बदमाश अब भी फरार हैं। बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर लाखों की नकदी और सामान समेट ले गए थे। डकैती का खुलासा कर पुलिस दो बदमाशों को पहले ही जेल भेज चुकी है। आपको बता दें कि प्रेमनगर क्षेत्र में बड़ा बाग हनुमान मंदिर के पास गांधीपुरम फेस टू कॉलोनी निवासी मनोज गुप्ता की शेरगढ़ कस्बे में सर्राफ की दुकान है। वह अपने बेटे आशू के साथ 13 अप्रैल को दुकान पर थे। उसी दौरान देर शाम बदमाश पहुंचे और कहा कि वह घर में खराब वाईफाई को ठीक करने की बात कह कर घर में घुस गए थे। बदमाश घर में घुसे और उनकी पत्नी व दो बच्चों को बंधक बनाकर पिटाई कर घर में रखे रुपये व लाखों के जेवर लूट लिए थे। इस मामले में बीती 29 अप्रैल को प्रेमनगर पुलिस ने खुलासा कर संजयनगर के ऑटो चालक गौरव पाल और वाजिक खान उर्फ बॉबी पेंटर निवासी किला को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दोनों ही बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटा हुआ सामान भी बरामद किया था। जबकि डकैती में शामिल विकास कश्यप, रजत साहू, फहीम व एक अन्य घटना के बाद से ही फरार थे। जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। सोमवार की देर रात प्रेमनगर पुलिस ने डकैती में शामिल सीबीगंज के खड़उआ के रहने वाले रजत साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा। पड़के गए आरोपी से फरार आरोपियों के क्लू मिले है। जल्द ही उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव