बरेली। कोहरे और सर्दी के कारण बरेली मे कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों मे शनिवार का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। 31 दिसंबर को रविवार है। शुक्रवार को दिन भर सूरज के दर्शन नही हुए। जिससे तापमान में गिरावट होने से सर्दी और बढ़ गई है। सर्दी के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में शनिवार का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि घना कोहरा होने और सर्दी बढ़ने की वजह से स्कूलों में कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों की छुट्टी की गई है। 31 दिसंबर को रविवार की वजह से अवकाश रहेगा। एक जनवरी से 15 जनवरी तक पूर्व घोषित शीतकालीन अवकाश के चलते परिषदीय स्कूल बंद रहेंगे। बीते दो दिन से कोहरा हावी होने से शहरवासी धूप के लिए तरस रहे हैं। शुक्रवार को भी दिन भर कोहरा छाया रहा और ठिठुरन बरकरार रही। अधिकतम पारा तीन डिग्री लुढ़ककर 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान में सामान्य से पांच डिग्री अधिक 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अगले तीन दिन तक घना कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी।।
बरेली से कपिल यादव