शीशगढ़, बरेली। मानवता की मिसाल कायम करते हुए शीशगढ़ के इंस्पेक्टर ने एक फरियादी की मदद की। रविवार को थाने आए एक बुजुर्ग फरियादी के फटे-पुराने कपड़े देखकर इंस्पेक्टर से रहा न गया। उन्होंने बुजुर्ग के लिए तुरंत कपड़े मंगवाए और बुजुर्ग को नए कपड़े भेंट किए। इंस्पेक्टर की यह दरियादिली देखकर फरियादी बुजुर्ग खुशी से झूम उठा। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव बिल्सा का एक बुजुर्ग चूरी लाल अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचा। इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने उस बुजुर्ग की फरियाद सुनकर तुरंत निस्तारण कर दिया। फरियादी जब बापस जाने लगा तो इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी की नजर उसके फटे कुर्ते पर पहुंच गयी। वहां मौजूद कांस्टेबल पंकज शर्मा से उस फरियादी को अपने पास बुलाकर बाजार से नये कपड़े खरीदकर उस बुजुर्ग को दिये। नये कपड़े पाकर बुजुर्ग बेहद खुश हुआ और इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी को दुआएं देता हुआ अपने घर चला गया। पुलिस इंस्पेक्टर की इस दरियादिली की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।।
बरेली से कपिल यादव