बरेली। द्रौपदी कन्या इण्टर कॉलेज बरेली मे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ राम श्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी तथा मानव श्रृंखला बनाई गई। इसी क्रम में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम, पटेल जी की जीवनी, कार्य एवं दर्शन पर आधारित क्विज, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। रन फॉर यूनिटी मे कु. दिव्या, प्रथम, कु. शिजरा द्वितीय, कु. अनुष्का तृतीय, पोस्टर प्रतियोगिता मे कु. अनम फातिमा प्रथम, योगिता सिंह द्वितीय, रिम्मी मौर्य तृतीय, स्लोगन प्रतियोगिता मे प्रतीक्षा अवस्थी प्रथम, नव्या सक्सेना द्वितीय, लता वर्मा तृतीय तथा क्विज प्रतियोगिता मे नीलम कुमारी प्रथम, शाजिया द्वितीय तथा खुशी तृतीय स्थान पर रही। निर्णयाक मण्डल मे आशा रानी, रश्मि व डॉ बीना जायसवाल रही। अन्त में प्रधानाचार्या ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नूतन दीक्षित ने किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।।
बरेली से कपिल यादव