नागल/सहारनपुर- समाजवादी पार्टी के रामपुर मनिहारान विधानसभा प्रभारी जसवीर बाल्मीकि ने कहा कि बाल्मीकि जयंती पर एक छोटे से अपराध पर बाल्मीकि युवक को पुलिस द्वारा जिस तरह से पीट पीट कर मार डाला गया वह अत्यंत निंदनीय है सरकार मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं एक परिजन को सरकारी नौकरी दे। उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज अन्य समाज के आखरी कोने पर बैठा समाज है, जो आज भी समाज में सबसे उत्पीड़ित अशिक्षित है, यही नहीं वृहद समाज में बाल्मीकि समाज अभी भी सबसे उपेक्षित है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि आगरा में पुलिस पिटाई से हुई अरुण बाल्मीकि की मौत अत्यंत दुखदाई है प्रदेश सरकार ने यदि शीघ्र ही इस पर कोई कार्यवाही नहीं की तो बाल्मीकि समाज पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में पुलिस बेलगाम हो गई है भ्रष्टाचार चरम पर है, किसी की भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
वार्ता के दौरान उनके साथ मुख्य रूप से डॉक्टर जुबेर अहमद, इंतजार अहमद पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, घनश्याम राणा, फिरोज अहमद, खुर्शीद अनवर, जयपाल कश्यप, तय्यब, गुलजार अंसारी आदि उपस्थित रहे।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी