सम्भल- गरीब मजदूर ये सोच सरकारी हॉस्पिटल आता हे की 1₹ की पर्ची में उसका इलाज सरकारी हॉस्पिटल में संभव हे लैकिन सम्भल में ऐसा नही हे यहा आने वाले मरीज़ की दवा हॉस्पिटल के आस पास ही खुले मेडिकल की लिख दी जाती हे ऐसा ही मामला आज सामने आया यहा दिखाने आये मरीज की दवा प्राइवेट मेडिकल से लिख दी जब गरीब मरीज़ दवा लेने पहुँचा तो एक की दवा 50₹ रोज की थी एक की फेस क्रीम 100₹ की थी डॉ से पता करने पर उनका सीधा जवाब था हमारे पास सरकरी दवाए नही हे कहाँ से दे आपको
– सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद की रिपोर्ट