सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कमरे पर ले जाकर की छात्राओं से छेड़खानी, ग्रामीणों ने पीटा, मुकदमा

फतेहगंज पूर्वी, बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के एक गांव मे कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राओं से प्रधानाध्यापक ने शर्मनाक हरकत कर दी। आरोप है कि दो दिन पहले वह छात्राओं को आधार कार्ड संशोधन के बहाने कमरे पर ले गया और वहां उनसे अश्लील हरकत कर दी। गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ छेड़खानी व एससी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रधानाध्यापक ने भी स्कूल मे घुसकर हमला करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट कराई है कि उनकी 13 साल की बेटी गांव के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे कक्षा आठ मे पढ़ती है। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने उनकी बेटी व उसकी सहपाठी छात्रा से आधार कार्ड मे संशोधन कराने की बात कही और इस बहाने 27 मार्च को अपने घर मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर) ले गया। प्रधानाध्यापक ने दूसरी छात्रा को कूड़ा फेंकने बाहर भेज दिया और उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा। उनकी बेटी के चिल्लाने पर दूसरी छात्रा आ गई तो प्रधानाध्यापक ने उसके साथ भी छेड़खानी की। विरोध करने पर दोनों को धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा। उसके बाद दस-दस रुपये देकर फतेहगंज पूर्वी तक छोड़ गया। छात्राओं ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी तो वह शुक्रवार को शिकायत करने स्कूल गए। वहां प्रधानाध्यापक नही मिला। आरोप है कि शनिवार को छात्राओं के साथ परिजन स्कूल पहुंचे और प्रधानाध्यापक से शिकायत की तो वह भड़क गया, जातिसूचक गालियां देते हुए पिटाई पर उतारू हो गया। उसने अपने भाई व अन्य साथियों को भी बुला लिया। वह भी गालियां देकर और छात्राओं की माताओं से मारपीट करने लगे। जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो वह स्कूल पहुंचे और प्रधानाध्यापक की चप्पल, लात-घूंसों से पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रधानाध्यापक को थाने ले गई। छात्राओं के परिजनों ने प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी व अनुसूचित वर्ग के उत्पीड़न का आरोप लगाकर तहरीर दी जिस पर रिपोर्ट लिख ली गई। वही पिटाई से प्रधानाध्यापक के सिर से खून बहने लगा तो पुलिस ने उसे फरीदपुर सीएचसी भेजकर परीक्षण व उपचार कराया। प्रधानाध्यापक की ओर से भी तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने परिजनों की तहरीर के आधार पर छेड़खानी, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने की धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रधानाध्यापक की ओर से भी तहरीर देने की बात कही जा रही है। तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *