बरेली। विकास भवन सभागार मे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक बुधवार को हुई। सीडीओ देवयानी ने कहा कि जिले में एक लाख निजी आवासों पर सोलर रूफ टॉप संयंत्र लगाने का लक्ष्य है। इसके सापेक्ष अब तक तेरह हजार से अधिक घरों में संयंत्र स्थापित कराए जा चुके हैं। 11000 से अधिक लोगों को अनुदान की धनराशि भेजी जा चुकी है। संयंत्र स्थापना से जहां 70 से 80 फीसदी तक विद्युत बिल में कमी आ रही है वहीं ग्रीन एनर्जी के उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे सरकारी कर्मचारी जो बरेली के मूल निवासी हैं, उनकी सूचना दो दिनों के अंदर निर्धारित प्रारुप पर उपलब्ध कराएं और उन्हें संयंत्र स्थापना के लिए प्रेरित करते करे। बैठक मे परियोजना अधिकारी यूपी नेडा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
