सम्मान गोष्ठी में बोली मंत्री गुलाबो देवी, हक की लड़ाई लड़ने के लिए शिक्षा है जरूरी

आंवला, बरेली। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को कस्बा स्थित एक बरात घर में सम्मान अभियान गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें मंत्री और विधायकों ने भाग लिया। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि सपा और बसपा ने हमें जातियों में बांटने का काम किया। अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने डॉ. आंबेडकर के कार्यों और संघर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी देकर एकजुट रहकर देश हित में कार्य करने की अपील की। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. आंबेडकर का जीवन हम सभी के लिए सतत प्रेरणा-पुंज है। उनका सम्पूर्ण जीवन सामाजिक न्याय, समानता एवं मानव बंधुत्व जैसे उच्च आदर्शों की प्रतिष्ठा का अनुपम उदाहरण है। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह आदि ने भी विचार रखे। वही माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने मनौना धाम पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए। मंत्री ने महंत से वार्ता कर मंदिर के निर्माण कार्यों को देखा। मंदिर व्यवस्थापक आर्येन्द्र सिंह चौहान, श्यामेन्द्र सिंह चौहान, मानवेन्द्र सिंह चौहान मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *