नवाबगंज, बरेली। जनपद की नवाबगंज तहसील सभागार मे शनिवार को डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। इसमें विधायक डॉ. एमपी आर्य ने तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से इलाके में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। इसमें लगे वाहनों से आए दिन हादसे होते है। इस पर डीएम ने एसडीएम और पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस डीएम की अध्यक्षता में होने की सूचना पर बड़ी तादाद में फरियादी नवाबगंज तहसील सभागार पहुंच गए थे। डीएम फरियादियों की शिकायतें सुन ही रहे थे तभी नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य वहां पहुंच गए। विधायक ने डीएम से शिकायत करते हुए पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन की शिकायत की। एक महिला ने गांव के ही दो दबंगों पर घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ करने और पुलिस को तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। वहीं टांडा सादात गांव की कमसिन ने गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर अपात्र महिला का चयन करने की शिकायत की। याकूबपुर गांव के हरिशंकर ने नवाबगंज सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन और न ही हड्डी, गला व नेत्र रोग विशेषज्ञ की तैनाती होने की शिकायत की। भाजपा के सुंदरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष शशि कपूर ने कमलापुर महराब खां गांव में जलजीवन मिशन योजना के तहत पानी की पाइपलाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई नालियों, उनके स्लैब और सड़कों को अब तक दुरुस्त नही कराए जाने की शिकायत की। इस दौरान कुल 194 शिकायतें प्राप्त हुई, इनमें से 24 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। मौके पर एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा, सीडीओ दिनेश कुमार यादव, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह आदि थे। वही डीएम ने पिछले संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज की गई शिकायतों के निस्तारण का हाल भी जाना। उन्होंने शिकायत रजिस्टर चेक करने के बाद शिकायतकर्ता फतेहचंद को कॉल करके फीडबैक लिया। इस पर शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने बिजली बिल सही कराने के लिए शिकायत की थी।
बरेली से कपिल यादव