Breaking News

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर एडीएम ने चेताया

नकुड़/ सहारनपुर- एडीएम प्रशासन एस के दुबे ने सम्पूर्ण समाधान दिवस् में शिकायतों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों को कार्यवाही की चेतावनी दी है
ब्लॉक सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस के दुबे ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण होना चाहिए उन्होंने एक ही शिकायत बार बार आने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी
एसडीएम युगराज सिंह व सीओ यतेन्द्र नागर ने पुलिस व राजस्व संबंधी विवादों को मिल बैठकर निस्तारण कराने के निर्देश दिए
इस मौके पर तीतरो की सुशीला ने मकान बनवाने लखनोती के जोगेन्दर ने पैमाइश कराने वीरेंद्र अध्याना ने मंदिर के पास से जर्जर तार बदलवाने गोरधन निवासी नकुड़ ने अमन कालोनी में हैडपम्प लगवाने शेरसिंह रोशनपुर ने अवैध कब्जा हटवाने राजकुमार कश्यप गंगोह ने विद्यालय प्रबन्धक पर शिक्षा अधिकार में बच्चो के प्रवेश के बावजूद फीस मांगने टाबर के अशोक ने सरकारी स्कूल की चार दिवारी कराने भैरमऊ की गीता ने मकान बनवाने की मांग की इस मौके पर कुल 37 शिकायते दर्ज की गयी
इस अवसर पर तहसीलदार देवेंद्र सिंह बीडीओ शौकत अली प्रभारी चिकित्साधिकारी रोहित वालिया एसडीओ सचिन शर्मा इंस्पेक्टर विनोद कुमार अरविंद कुमार एबीएसए ब्रजमोहन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *