बरेली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री मुकेश सिंह चौहान के निर्देश पर जिलाध्यक्ष शिवस्वरूप शर्मा के नेतृत्व मे शुक्रवार को बीएसए को पुष्पगुच्छ भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनपद मे बेसिक शिक्षकों के समायोजन में हुई अनियमितताओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बीएसए ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। वार्ता के दौरान संघ ने बताया कि महिला शिक्षकों को उनके विकास खण्ड में वरीयता न देकर अन्य ब्लॉको मे भेजा गया है। साथ ही हाल ही में रिक्त पदों पर भेजे गए शिक्षकों को भी विद्यालयों से हटा दिया गया। जूनियर विद्यालयों में विषय अध्यापकों के समायोजन मे संतुलन न होने से कही एक ही विषय के कई अध्यापक हो गए है तो कही विषय विशेष के अध्यापक का अभाव है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संगठनों के ब्लॉक अध्यक्ष व मंत्री का भी अन्य विकास खण्डों में समायोजन किया गया जो शासनादेशों के विपरीत है। संघ ने यह भी कहा कि समायोजन से पूर्व शिक्षकों से विद्यालय का विकल्प नहीं लिया गया। इस दौरान जिला मंत्री रोहित सिंह, जिला संयुक्त मंत्री प्रमोद गंगवार सहित विभिन्न ब्लॉकों के पदाधिकारी व लगभग 50 शिक्षक उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव
