समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व कप्तान:समस्याओं का किया निराकरण

बरेली- थाना फतेहगंज पश्चिमी में समाधान दिवस के अवसर पर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को सुना गांव चिटोली निवासी नन्ही देवी को देखकर के जिलाधिकारी ने उसका प्रार्थना पत्र लिया एसडीएम व लेखपाल को निर्देश दिए आज ही मौके पर जाकर वृद्धा की मदद कराएं वृद्धा का आरोप था कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है ।इसी प्रकार गांव के रास्ते के कब्जे को लेकर विवाद की शिकायत थी गांव भटौली नगला में भी मकान बनाने को लेकर रास्ते का विवाद था , गांव ख़िरका का चकरोड के लेकर विवाद था,कुल 4 शिकायतें थाना दिवस में दर्ज की गई जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संबंधित लेखपाल स्टाफ पुलिस बल के साथ चारों शिकायतों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया।
तथा आगामी मोहर्रम त्यौहार के द्रष्टगत, सकुशल समपन्न कराने हेतु पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और थाना छेत्र के गाँवो ताजिया निकलने ले रास्ते के बारे में भी पूंछा कस्बे में कितने लोगों को मुचलके में पावन्द किया है उसके बारे में इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी हमने किसी को मुचलका पाबन्द नही किया है ।उस पर कप्तान ने लोगो के मुचलके भरने के आदेश दिये व त्योहार को लेकर सतर्क रहने को कहा बोले फतेहगंज कस्बे के पहले भी विवाद हो चुका है इस लिए मिश्रित आबादी बाले इलाके में घरों की छतों की छानवीन करो कही किसी ने घरों को छतों पर ईंट पथर जमा नही किये हो।
मींटिंग में उपजिलाधिकारी रोहित कुमार यादव ,क्षेत्राधिकारी जगमोहन बुड़ोला ,इंस्पेक्टर शिवदीन वर्मा समस्त हल्का इंचार्ज, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक अशोक कुमार व सभी लेखपाल भी मौजूद रहे।

– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *