समाधान दिवस पर कमिश्नर से शिकायत, पूर्ति कार्यालय में हो रही जमकर गड़बड़ी

बरेली। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आईजी राजेश पांडे के साथ जनता की शिकायते सुनने बहेड़ी पहुंचे। कमिश्नर रणवीर प्रसाद के सामने सबसे ज्यादा शिकायतें जिलापूर्ति कार्यालय की आई। लोगो ने राशन कार्ड आदि में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी तथा पूर्ति कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत की। कमिश्नर ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इससे पहले सैय़यद इफ्त्खार अहमद नाम के शिकायतकर्ता ने चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायत की। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नही निकला। इस पर कमिश्नर ने अधिकारियों से नाराजगी जताई। एसडीएम को हिदायत दी कि तुरंत शिकायत का समाधान कराकर चकरोड खाली कराया जाये। वही लोगों ने रजिस्ट्री कार्यालय में तैनात प्राइवेट कर्मचारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत भी की। फरियादियों का कहना था कि रजिस्ट्री कार्यालय में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है। वहीं लोगों का काम चेहरा देखकर किया जाता है। समाधान दिवस में 45 शिकायतें आईं जिनमें से पांच मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस पर कमिश्नर के आने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे। कोरोना की वजह से समाधान दिवस को भी स्थगित कर दिया गया था। अब जब कोरोना का असर धीरे धीरे कम हो रहा है तो समाधान दिवस को भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी उतनी संख्या में फरियादी नहीं आ रहें है लेकिन फिर भी अब काफी संख्या में अपनी समस्या का निस्तारण कराने के लिए फरियादी समाधान दिवस में पहुंच गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *