बरेली। महिला कल्याण विभाग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे अनंता इवेंट का आयोजन किया। कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित कार्यक्रम में समाज मे बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए महिला टीचरों को सम्मानित किया। प्राइमरी स्कूल में गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाली शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, सीडीओ जग प्रवेश और डीपीओ नीता अहिरवार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव