सीतापुर- सीतापुर के बिसवां कस्बे के प्रतिष्टित व्यवसाई और सामाजिक कार्यकर्ता मोहित जायसवाल् ने नगर वासियो को मोहल्ला सेठगंज स्थित “श्री सौभाग्यम रिसोर्ट ” नगरवासियो को समर्पित कर दिया जिसका उदघाटन उनकी मामी और वरिष्ठ समाजसेवी व नोयडा के इन्कमटैक्स कमिश्नर के के जायसवाल की धर्मपत्नी विप्रा जायसवाल ने फीता काटकर किया। वे प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की धर्मपत्नी पूजा जायसवाल की बड़ी बहन तथा बाराबंकी के पूर्व चेयरमैन नन्हकू बाबू और प्रतिश्ठित व्यवसाई शिव बाबू के परिवार से जुड़े है।
कस्बे के बीचो बीच आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित इस रिसोर्ट के बारे मोहित जायसवाल ने बताया कि इस रिजॉर्ट में प्राकृतिक सुरमय वातावरण के साथ ही बेहतर आधुनिक सुख सुविधाओं का भी एहसास दिलाएगा जिसमे 6 खूबसूरत सूट ,एक बड़ा पूर्णतया वातानुकूलित हाल ,स्विमिंग पूल और हरा भरा मैदान के अलावा अन्य जनउपयोगी वस्तुएं उपलब्ध है उद्घाटन के इस मौके पर बाबू बनारसी दास समूह से जुड़े,पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसीदास जी के सुपौत्र और मोहित के बहनोई अंकित दास और बहन रूपाली दास उपजिलाधिकारी जिला प्रचारक सुरेंद्र, मनीष कुमार कंदूनी एस्टेट के शरद चौधरी ,कसमंडा राज्य के कुँवर दिनकर प्रताप सिंह ,पूर्व एमएलसी राकेश सिंह ,चेयरमैन हरदोई अनुराग मिश्र ,ललिता देवी मंदिर प्रधान पुजारी लाल बिहारी शास्त्री सेंट जेवियर्स स्कूल के डायरेक्टर संदीप जायसवाल वरिष्ठ पत्रकार डॉ पंकज सिंह गौर नीरज श्रीवास्तव अरविंद मिश्रा अभिषेक सिंह वैभव दीक्षित जिला कृषिअधिकारी मनजीत सिंह, सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी