समाजवादी व्यापार सभा सहारनपुर ने ऑनलाइन खरीददारी के विरोध में पद यात्रा निकालकर किया जागरूक

सहारनपुर- समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के निर्देश पर आज समाजवादी व्यापार सभा सहारनपुर ने ऑनलाइन खरीददारी के विरोध में सहारनपुर के बुरा बाज़ार, कबाड़ी बाज़ार, लोहा बाज़ार, सर्राफ़ा बाज़ार, नया बाज़ार, चौक फ़व्वारा, मोरगंज होते हुए भगत सिंह चौक तक जन जागरण करते हुए पद यात्रा निकालते हुए आह्वान किया कि इस दीपावली पर ऑनलाइन खरीददारी न करके मंदी, बंदी और महँगाई से परेशान दुकानंदार भाइयों की मदद करें और स्थानीय दुकानदारों से ही खरीददारी करें,इस मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा कि ई- कोमर्स से खुदरा व्यापार को बहुत नुक़सान हो रहा है । केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें ई- कोमर्स को बढ़ावा दे रही है, नीति आयोग के चेयरमेन अमिताभ वाजपेयी का कहना है, 2025 तक मोहल्ले स्तर की दुकाने समाप्त हो जायेंगी । वेकल्पिक व्यवस्था किए बिना मध्यम और निम्न श्रेणी के दुकानदारों के पेट पर लात मारने का इन्हें किसने अधिकार दिया है ये भारत की मिश्रित अर्थव्यवस्था को समाप्त कर सभी सार्वजनिक क्षेत्र के ऊपकर्मो का निजीकरण कर अड़ानी और अम्बानी को ओने पोने दामों पर बेच रहे है। इससे बेरोज़गारी , भुखमरी और ग़ैरबराबरी बहुत बढ़ गयी है ।इस पदयात्रा में समाजवादी व्यापार सभा के ज़िला प्रभारी नत्थू यादव, ज़िलाध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा महासचिव अनुज गुप्ता , समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष , गुलशन कपूर , पवन गोयल, नवीन सिंघल ,मुकेश मानक ताला रवि कुमार, अनुज यादव, प्रणव शर्मा राहुल शर्मा ,हाजी गुलशेर ,राकेश वर्मा, ऋषि पाल ,हरीश वर्मा विनोद वर्मा राशिद भटनागर फरमान विभोर जिंदल गुड्डू आदि व्यापारी साथी मौजूद रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *