समाजवादी पार्टी ने अल्पसंख्यक सभा का विस्तार कर बना रही चुनावी रणनीति

बरेली। विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर यूं तो सभी राजनीतिक दल रणनीति बनाने में लगे है। समाजवादी पार्टी (सपा) भी मिशन 2022 को लेकर अग्रसर है। सपा की चुनावी तैयारियां तेज हो गई है। सभी प्रकोष्ठों का गठन किया जा रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का विस्तार किया। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि आगामी चुनाव को लेकर गांव-गांव, गली-गली का दौरा करें। कोई कसर न छोड़ी जाए। लोगों को पार्टी की नीतियाें और उपलब्धियों के बारे में जानकारी देने की बात कही गई। अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असलम खान के नेतृत्व मे नए सदस्यों को जिम्मेदारी दी। जिसमे गुरुजीत सिह को अल्पसंख्यक सभा का जिला महासचिव, बजमेरी खान को फरीदपुर विधानसभा का उपाध्यक्ष, ताहिर इदरीसी को मीरगंज विधानसभा का उपाध्यक्ष, असलम अंसारी को नवाबगंज विधानसभा का अध्यक्ष नामित किया गया। इसके अलावा जावेद यार खान, जुल्फिकार खान, अब्दुल अजीज खान, आसिम खान, हसीन मियां, मो. फैमी, फहतयार खान, सरोश खान, नोमान खान, सुबूर खान, मुजाहिद खान, मो. फरमान, आसिम खान आदि लोग को सदस्यता दी गई। इसके साथ ही साथ अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक अभियान की शुरुआत की। जिसमे बीजेपी की गलत नीतियों के खिलाफ घर घर जाकर के पोल खोल अभियान की शुरुआत की जाएगी। मीटिंग मे मीडिया प्रभारी फैजान रजा, मुशाहिद खान, जैनब फातिमा, रूपा शर्मा, लखपत खान, मोईन खान, नसीम खान उर्फ राजा, जीशान, इरफान गद्दी, अली शेर सिब्ते रसूल, यासीन खान, कफील प्रधान अगरास आदि लोग उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *