आजमगढ – समाजवादी पार्टी ने आज तहसील स्तर पर राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कोरोना संक्रमण में होने वाली समस्या व चिकित्सा में कमियों का उल्लेख है, लेकिन सपा विधायक व पूर्व मंत्री के बयान से लगता है कि सपा अपनी सत्ता खोने से बौखला गयी है और आंदोलन के जरिये उसे वापस पाना चाहती है।
सत्ता जाने का क्या दर्द होता है ये सपा को देखकर लगता है। 18 महीने से कम समय रह गए है उत्तर प्रदेश में आने वाले चुनाव को और सपा इसलिए आंदोलित हो गयी है। और जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का कोई मौका नही छोड़ना चाहती। आज सपा के लोगो ने राज्यपाल के नाम पर तहसीलों पर ज्ञापन दिया जिसमें कोरोना काल मे इलाज व उत्पन्न समस्याओ को लेकर बाते कहीं गयी है। जब सपा विधायक व पूर्व मंत्री से ज्ञापन के बारे में पूछा गया तो उनके पास भाजपा काल मे बहुत सी समस्यायों का पुलिंदा था , इनके हिसाब से भाजपा सरकार पूरी तरह विफल है, जिसमे बेरोजगारी , महिला उत्पीड़न, महंगाई आदि मूल परेशानी है।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़