बरेली। समाचार पत्र वितरकों के कल्याण के लिए सभी अखबार समूह मिलकर काम करें। कोई ऐसा फंड बनाया जाए जो जरूरत पड़ने पर समाचार पत्र वितरकों, उनके घरवालों के काम आ सके। इसके लिए अखबार समूह साल में एक दिन एक पेज के विज्ञापन से होने वाली आमदनी उसे फंड मे दान कर सकते हैं। गुरुवार को कुदैशिया फाटक स्थित प्रभा हॉल मे समाचार पत्र वितरक संघ का स्थापना दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाचार पत्र वितरकों ने यह मांग उठाई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर डॉ उमेश गौतम ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत वितरक आवाज संपादक स्व. राकेश पांडेय को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने कहा कि अखबारों का प्रसार कम या अधिक हो सकता है, लेकिन समाचार पत्र बंद नही होंगे। युवाओं को अखबार से जोड़ने के लिए जरूरी है कि सकारात्मक खबरों को बढ़ावा दिया जाए। अखबारों में ऐसी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाए जो युवाओं को प्रेरित करने वाली हों। विशिष्ट अतिथि श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम किशोर ने वितरक के लिए श्रम विभाग की ओर से चलाई जा रही मान धन योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 18 आयु से ऊपर के लोग आवेदन कर सकते है, इससे 60 साल के बाद सरकार की ओर से 3-4 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। अध्यक्ष विमल पांडेय ने बताया कि वितरक साथियों को समाचार पत्र वितरण के साथ ही अपनी जीविका चलाने के लिए अतिरिक्त काम के लिए प्रेरित किया। गोष्ठी के बाद मुख्य अतिथि को संघ की ओर से 12 सूत्रीय कल्याणकारी सुविधाओ का ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में अखबारों के वितरण से जुड़ी समस्याओं और उनके निदान पर लंबी चर्चा हुई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में हिन्दुस्तान पश्चिमी यूपी सर्कुलेशन हेड संजीव सिरोही, पश्चिमी यूपी हेड शिव सिंह, अमर उजाला मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार मिश्र, अमृत विचार के समूह संपादक शंभु दयाल वाजपेयी, ऑल इंडिया न्यूजपेपर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बब्बर सिंह चौहान, बीएल एग्रो के डायरेक्टर एएन सिंह रहे।।
बरेली से कपिल यादव