समस्याओं का निराकरण न होने पर क्षुब्ध किसानों ने दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लगातार आश्वाशन देने के बाबजूद समस्याओं का निस्तारण और दोषियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नही होने से क्षुब्ध भाकियू कार्यकर्ता मंगलवार को खंड विकास कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। किसानों के हंगामा करने पर बीडीओ आनंद विजय यादव ने किसानों को समझा बुझाकर कार्यवाही का भरोसा देकर धरना को खत्म करा दिया। भाकियू जिला मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार सोमवंशी और तहसील संरक्षक राकेश कुमार की अगुवाई मे मंगलवार को दर्जन भर से अधिक भाकियू कार्यकर्ता खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पर धरना देने बैठ गए। किसानों का आरोप अधिकारियों की सह पर दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो पा रही है। बताया गांव कुरतरा मे खाद के गड्ढों पर प्रधान के द्वारा कब्जा कराया जा रहा है। इतना ही नही समूचे गांव में बिजली के खंभों पर लगी कई दर्जन लाइटे मरम्मत के नाम पर उतार ली गई है। एडीओ पंचायत से कई बार शिकायत करने के बाबजूद प्रधान ने कोई भी लाइट नही लगाई। जिस कारण समूचे गांव मे रात के समय अंधेरा पसरा रहता है। इसके अलावा गांव में जल निगम के द्वारा रास्ते खोदकर डाल दिए है। जिससे ग्रामीणों का निकलना दुभर हो गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी लाखो रुपए की लागत से बनाए गए सचिवालय पर नहीं बैठ रहे है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है। किसानों को पौधारोपण के लिए पौधा नही दिए जा रहे है। पशु शैडो की जांच मे पाए गए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही हो रही है। रहपुरा जागीर मे नाला निर्माण नही होने से समूचे रास्तों पर दल दल होने आदि समस्याओं को के निस्तारण करके कार्यवाही नही की जा रही है। करीब तीन बजे बीडीओ आनंद विजय यादव ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों की बात सुनी। समस्याओं का जल्द निस्तारण और दोषियों पर कार्यवाही का भरोसा दिलाकर धरना खत्म करा दिया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष झंडू सिंह गंगवार, बलदेव प्रसाद, अब्दुल वाहिद, चुन्नीलाल, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *