शेरगढ़, बरेली। कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने अपने मकान के पास गली मे सभासद व थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाकर बरेली के दामोदरदास पार्क मे धरना दिया। इसके अलावा परिवार ने मकान व जमीन बेचकर कस्बे से पलायन करने का बैनर लगाया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लेकर मंगलवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस भेजा। नगर पंचायत शेरगढ़ के मोहल्ला ब्रह्मनान निवासी जागन लाल मौर्य ने नगर पंचायत के सभासद व थाना अध्यक्ष पर संगीन आरोप लगाते हुए अपने घर के नजदीक बैनर लगाकर मकान व कृषि भूमि बेचकर पलायन करने की बात कही है। उक्त बैनर मे जिक्र किया है उसकी छह पुत्रियां है। परिवार मे केवल अकेला व्यक्ति वह कमाने वाला है। सभासद के पुत्र उसकी पुत्री के साथ रास्ते में छेड़छाड़ व मारपीट कर चुके हैं। तब भी थाना अध्यक्ष ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की और मामले को दबा दिया। इसके बाद रंजिश में बीते दो नवंबर को सभासद के दो बेटों ने हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई थी। थाना अध्यक्ष शेरगढ़ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के आदेश के बाद मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। सभासद समझौते के लिए दबाव बनाने लगा है। फैसला न होने पर थाना अध्यक्ष शेरगढ़ से साठगांठ कर 3 दिन के बाद उसके खिलाफ क्रॉस मुकदमा पंजीकृत कर दिया। वह थाना अध्यक्ष शेरगढ़ व सभासद व उसके पुत्रों के आतंक से मजबूर होकर परिवार सहित पलायन करने जा रहा है। सिटी बस स्टैंड में पीड़ित परिवार से ज्ञापन लेकर कार्यवाही का आश्वासन देकर उन्हें वापस घर भिजवाया।।
बरेली से कपिल यादव
