बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के सभासद की पुत्री के अपहरण के मामले में पिछले एक माह से फरार चल रहे अभियुक्त को शनिवार की दोपहर मे पुलिस ने अग्रास के राजकीय इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि अग्रास चौराहे पर फरार चल रहा अभियुक्त भागने की फिराक में है। थाना क्षेत्र की पुलिस अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर अग्रास के राजकीय इंटर कॉलेज पास से खड़े अभियुक्त युनुस उर्फ युसूफ पुत्र रियासत हुसैन उर्फ नन्हे निवासी मोहल्ला अंसारी फतेहगंज पश्चिमी को शनिवार की दोपहर लगभग बारह बजे घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। विवेचक के अनुसार क्षेत्र के कस्वा निवासी सभासद की पत्नी ने सात लोगों के खिलाफ अपनी पुत्री का अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की विवेचना व किशोरी के बयान के आधार पर अभियुक्त ने अपरहण के साथ-साथ किशोरी से दुष्कर्म भी किया। पुलिस ने अभियुक्त युनुस उर्फ युसूफ पुत्र रियासत हुसैन उर्फ नन्हे निवासी मोहल्ला अंसारी फतेहगंज पश्चिमी के खिलाफ अपहरण व रेप के आरोप में जेल भेजा है। थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव ने बताया कि अभियुक्त एक माह से फरार चल रहा था। शनिवार को अपरहण व रेप के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।।
– बरेली से कपिल यादव