हरिद्वार- लक्सर कांवड़ यात्रा के दौरान नोयडा से मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस यू पी सोलह ए क्यू 2560 से हरिद्वार काँवड़ लेने आ रहे कांवड़िया सुनील पुत्र श्रीनिवास निवासी असगरपुर थाना सेक्टर 39, नोयडा उम्र करीब 30 वर्ष की गत रात्रि लगभग आठ बजे बसेड़ी चौराहे के पास अज्ञात वाहन से टक्कर होने पर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसकी हालत गंभीर थी वहीँ साथी कांवड़ियों द्वारा हंगामा कर रोड पर इक्कठे हो रहे थे एक्सीडेंट की सुचना मिलते ही तुरन्त मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक एल आई यू शकील अहमद व उपनिरीक्षक रमेश कुमार थाना कोतवाली लक्सर, द्वारा तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचकर मौके पर मौजूद कांवड़ियो की भीड़ को समझाकर बुझाकर घायल की स्थिति को देखते हुए तुरन्त एम्बुलेंस बुलवाकर नजदीक के अस्पताल में भेजा व घटनास्थल पर मौजूद मोटरसाइकिल को तत्काल मोके से हटवाते हुए यातायात सुचारू रूप से करवाकर घायल को मेरठ नर्सिंग होम गोवर्धनपुर रोड लक्सर अस्पताल पहुंचाकर घायल को भर्ती करवाया गया उक्त कार्यवाही मौके की नजाकत भांपते हुए तत्काल पुलिस कर्मचारियों द्वारा अमल लायी गयी जिस कारण आज फिर पुलिस घायलों को फरिश्ते के रूप में दिखाई प्रतीत हुए कांवड़िया पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए हरिद्वार को प्रस्थान कर गये।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद