बठिंडा /पंजाब-बठिंडा के कप्तान पुलिस ट्रैफिक सरदार गुरमीत सिंह द्वारा आज हमारे चैनल के साथ विशेष बातचीत करते हुए कहा कि बठिंडा शहर में जो ट्रैफिक की समस्या लोगों को आ रही है उसका मुख्य कारण सब्जी की रेडी वाले हैं क्योंकि वह रेडी बाजार में बीच में खड़ी कर देते हैं सड़क के बीच खड़ी होने के कारण रेडी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं उन्होंने अपनी तरफ से निवेदन करते हुए रेहडी वालो को कहा कि रेडी वाले एक तरफ रेडी लगाकर सब्जी फल फ्रूट वेचे ना की लोगों के लिए मुसीबत बने उन्होंने कहा कि अगर कोई इस तरह करता गया तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई होगी क्योंकि ट्रैफिक की समस्या को हल करना हम सब का फर्ज है और इस फरज को हमें सबको निभाना चाहिए ना कि हमारे कारण ट्रैफिक की समस्या पैदा हो अगर प्यार से नहीं मानते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– बठिंडा से अशवनी समीर के साथ राजकुमार की रिपोर्ट