बरेली। विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने बुधवार को ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन का काम कलेक्ट्रेट सभागार मे पूरा कर लिया। इसकी मदद से जनपद के नौ विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीन आवंटित होती हैं। यह प्रक्रिया बुधवार को दिन भर डीएम और प्रेक्षकों की मौजूदगी में सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के सामने चली। बरेली जनपद मे नौ विधानसभा क्षेत्र हैं। ईवीएम मशीनों के प्रथम रेंडमाइजेशन से विधानसभावार ईवीएम मशीनों का आवंटन किया गया था। प्रत्येक विधानसभा को उनके बूथों की संख्या से बीस फीसद अधिक मशीनें आवंटित की गई थीं। लेकिन यह आवंटन मशीनों की संख्या के साथ किया गया था। यानि तय किया गया कि किस नंबर की मशीन कौन सी विधानसभा में रहेगी। बैठक मे जिलाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराना एक महत्वपूर्ण दायित्व है, इसके निर्वहन में किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस अवसर पर प्रेक्षक भरत आर अन्धले, गुरु बश्याम, सामान्य प्रेक्षक टी.वी. सुभाष, सतेंद्र सिंह, नूह पी. बावा, देवीदास एन, आशीष कुमार, धनंजय देवांगन एवं समस्त रिटर्निंग अफसर तथा उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी, अपर ज़िलाधिकारी, प्रशासन वीके सिंह, डॉ. आर. डी. पांडेय, चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों एवं समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव