बरेली। बारिश से पहले नगर निगम ने नालों की सफाई की तैयारी शुरू कर दी है। सफाई मे बाधक अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार से अभियान शुरू कर दिया है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट सौंपी है कि 55 प्रतिशत नालों पर अतिक्रमण है इस कारण सफाई नही हो पा रही है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण समय से हटाया जाए। बुधवार को उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह और सीएसआई एमपीएस राठौर प्रवर्तन दल के साथ बानखाना पहुंचे। टीम ने करीब 70 लोगों का नालों पर अतिक्रमण हटाया। अभियान के दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन प्रवर्तन दल ने शांत करा दिया। दो लोगों ने टीम से गुहार लगाई कि उनका मकान कमजोर है इसलिए उन्हें एक दिन का समय दे दिया जाए ताकि वह सुरक्षित तरीके से अतिक्रमण हटा सके। इस पर टीम ने समय दिया। इसके अलावा अतिक्रमण करने वालों को हिदायत दी कि अगर फिर से नाले पर अतिक्रमण पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीएसआई एमपीएस राठौर ने बताया कि अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा। सभी नाले अतिक्रमण मुक्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को बानखाना वार्ड से छह हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। रहपुरा चौधरी मे एक व्यक्ति ने मिट्टी से नाला बंद कर दिया था लेकिन टीम के पहुंचने से पहले उसने अतिक्रमण हटा दिया।।
बरेली से कपिल यादव