बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पिछले तीन माह से वेतन नही मिलने के कारण नगर पंचायत के सफाई कर्मी अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। चैयरमैन कृष्णपाल मौर्य ने धरने का समर्थन करते हुए एडीएम से वेतन दिलाने की मांग की है। नगर पंचायत कार्यालय में तैनात सफाई कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन नही मिलने से उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए है। दरसल नगर पंचायत कार्यालय पर तैनात अधिशाशी अधिकारी आलोक कुमार पिछले तीन माह पहले बीडीओ के पद पर चयन होने के कारण यहां ईओ का पद रिक्त चल रहा है। चेयरमैन के तमाम प्रयासों के बाबजूद अब तक कोई भी ईओ नही आये है। जिस कारण सफाई कर्मियों का वेतन नही निकल पा रहा है। धरने पर बैठे सफाई कर्मियों ने बताया कि तीन माह से उनका वेतन नही मिलने से उनका परिवार भुखमरी का शिकार हो गया है। कोरोना काल में बुखार आदि बीमारी से जूझ रहे परिवार के सदस्यों की दवा लेने के लिए पैसे नही है।साहूकारों ने भी व्याज पर पैसे उधार देने बन्द कर दिए है। उन्होंने 24 घंटे वेतन दिलाने की एडीएम से मांग की है। चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य ने भी सफाई कर्मियों की हड़ताल का समर्थन करते हुए एडीएम से अधिशाशी अधिकारी की तैनाती करने के बाद सफाई कर्मियों का वेतन दिलाने की मांग की है। वही सफाई कर्मियों के धरने पर विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने भी आकर धरने का समर्थन किया और विधायक डॉ डीसी वर्मा से उनकी मांगों को फोन पर रखा। विधायक ने भी सभी सफाई कर्मियों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द वेतन दिलाने व ईओ की तैनाती के लिए शासन को अवगत कराया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव