बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। समस्याओं को लेकर नगर पंचायत कार्यालय गेट के सामने सफाईकर्मी धरना दे रहे हैं। इससे कस्बे की सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है। गंदगी के ढेर लगते जा रहे है। शुक्रवार को सफाई कर्मियों का समर्थन भीम आर्मी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अतुल वाल्मीकि ने धरना स्थल पर पहुंचकर किया। एसडीएम आलोक कुमार सिंह ने सफाईकर्मियों से वार्ता की। धरना दे रहे दो दर्जन सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नही मानी जाएंगी। तब तक धरना जारी रहेगा। एसडीएम भी धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दिवाली के बाद समस्याओं के निस्तारण पर विचार करने का वादा कर धरना प्रदर्शन खत्म करने की अपील की। लेकिन सफाई कर्मी नहीं माने। वही समाजसेवी व भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने डीएम और एसडीएम से कस्बे की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग की।।
बरेली से कपिल यादव
