बरेली। शनिवार को कार्यालय पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक में प्रकोष्ठ के लोगो से समाजवादी पार्टी जिताने को लेकर चर्चा की गई। सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव डॉ राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में की गई। बैठक में श्री प्रजापति ने कहा कि आज पिछड़े वर्ग के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट दे करके अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता यूपी में घटित होने वाली सभी घटनाओं में कहीं न कहीं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होते है। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमल साहू ने कहा कि इस बार साहू व पिछड़ी जातियां मिलकर के भाजपा हटाओ अभियान चलाएंगे। इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव शिवचरन कश्यप, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मनोहर लाल गंगवार, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला महासचिव प्रताप प्रजापति, आदेश पटेल, कैलाश मौर्य आदि बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव