सपा बसपा के गढ़ में बीजेपी ने लगाई सेंध

सिधौली/सीतापुर- बीजेपी नेता तथा सिधौली (सुरक्षित) विधानसभा से प्रत्याशी रहे रामबक्श रावत जी के नेतृत्व में सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की मौजूदगी में आदर्श नगर पंचायत सिधौली की अध्यक्षा श्रीमती मीना राजपूत, पूर्व चेयरमैन गंगाराम राजपूत, सभासदगण प्रधान व अनेक गणमान्य नागरिकों ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर पार्टी की सदस्यता ली। प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया और प्रदेश में पार्टी को मजबूत किये जाने पर बल दिया। नगर पंचायत की अध्यक्षा मीना राजपूत सहित उनके एकज्युकेटिव बोर्ड के राजकिशोर मिश्र,सभासद गोविंदनगर, चंद्रबाबू रस्तोगी, सभासद गांधीनगर, संतोष राजपूत, सभासद बाजार वार्ड, दिग्विजय शुक्ल मुन्नन, सभासद नरोत्तम नगर उत्तरी, सुरेंद्र यादव, सभासद नरोत्तम नगर दक्षिणी, नवीन प्रकाश सिंह, सभासद प्रेमनगर उत्तरी, मुन्नी देवी जायसवाल, सभासद संत नगर पश्चिमी, श्रीमती गीता भार्गव, सभासद बहादुरपुर, कमलेश राजपूत, सभासद संतनगर पूर्वी, दीपू जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि, श्रीमती कलावती, प्रधान, ग्राम सभा अलादादपुर सहित अनेक गणमान्य नागरिकों, बीजेपी की विचारधारा के समर्थकों ने पार्टी की सदस्यता ली। नवागत भाजपा नपं अध्यक्ष मीना राजपूत व पूर्व अध्यक्ष गंगाराम राजपूत ने सदस्यता लेने के बाद पार्टी संगठन को मजबूत किए जाने की बात कही है। इस मौके पर मण्डल अध्य्यक्ष पुष्कर गुप्ता, अमर सिंह , अवधेश अवस्थी, सोनू शुक्ल, पीयूष शुक्ल, आलोक जायसवाल, विजय रावत, विनय त्रिपाठी, चंद्रप्रकाश सिंह सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
– सुशील पांडे,सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *