सपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर- समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिले में बुखार के महामारी का रूप लेने के मामले में उ .प्र.के मुख्यसचिव दुर्गाशंकर मिश्र को ज्ञापन सौंपकर सहारनपुर को महामारी ग्रस्त जिला घोषित करने व बुखार के मरीजो के लिए सरकारी चिकित्सालयो मे अलग से व्यवस्था कराने की मांग की समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व प्रदेश सचिव पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बान्दूखेड़ी के नेतृत्व मे उ.प्र.के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र को सौपे ज्ञापन मे बताया कि सहारनपुर में डेंगू चिकनगुनिया, मलेरिया, टाइ‌फाइड व वायरल बुखार ने कहर ढा रखा है जिले के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो मे दिन प्रतिदिन बुखार के मरीजो की तादाद बढ़ती जा रही है इसके बावजूद जिला चिकित्सालय के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बुखार के मरीजो को समुचित उपचार नही मिल रहा है उन्होंने मुख्यसचिव से जिले को महामारी ग्रस्त जिला घोषित करने के साथ ही जिले के सभी चिकित्सालयो मे बुखार के मरीजो के समुचित‌ उपचार, जांच की सुविधा के साथ इमरजेन्सी मे मरीजों को प्लेटलेटस, प्लाज्मा की व्यवस्था कराने की भी मांग की प्रतिनिधि मंडल ने जिले मे बुखार की वजह से मरने वाले व्यक्तियों के आश्रितोंको समुचित आर्थिक सहायता भी दिलाने की मांग की,
प्रतिनिधि मंडल मे जिला उपाध्यक्ष चौ. अब्दुल गफूर, अमित प्रधान, सोनू उपाध्यक्ष, अजय वर्मा, पूर्व जिलापंचायत चौ० नक्षत्रपाल सिंह, नियाज हसन आदि शामिल रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *