बरेली। बरेली मुरादाबाद विधायक चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया है। नामांकन शुरू होने के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार संजय मिश्रा ने कमिश्नरी में दोपहर करीब 12 बजे अपना पर्चा दाखिल कर दिया। पुलिस ने संजय मिश्रा के समर्थकों को चौकी चौराहे के पास बैरियर पर ही रोक दिया। बगैर जुलूस गाजियाबाद के संजय मिश्रा को कमिश्नरी में प्रवेश दिया गया। नामांकन कक्ष में दो-दो प्रस्तावकों को जाने की इजाजत दी गई। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार संजय मिश्रा के नामांकन में शामिल होने के लिए अलग-अलग जिलों से उनके समर्थक आए थे। गुरुवार की सुबह से चौकी चौराहे के पास एकत्रित हो गए। संजय मिश्रा के पहुंचते ही समर्थकों ने नारेबाजी की कोशिश की लेकिन पुलिस ने शांत करा दिया। समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अपने प्रस्तावों के साथ कमिश्नरी के पीछे वाले गेट से नामांकन कराने अंदर पहुंचे। नामांकन कक्ष में संजय के साथ दो प्रस्तावों को को प्रवेश दिया गया। दो दो करके 10 प्रस्तावक बुलाए गए। संजय मिश्रा ने एक साथ नामांकन पत्र का दाखिल किया। उनका नामांकन पत्र अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार ने लिया। बता दें कि 12 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 1 दिसंबर को मतदान होगा।।
बरेली से कपिल यादव