बरेली। शुक्रवार को सपा कार्यालय पर पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां सपा कार्यकताओं ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। कहा कि नेताजी हमेशा हर वर्ग के लोगों को अपने साथ लेकर चलते थे कभी भी उन्होंने किसी के साथ भेदभाव नही किया जो योगदान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के लिए किया है वह भुलाया नही जा सकता है। इस मौके पर सपा से पूर्व सांसद रहे प्रसपा के वीरपाल यादव समेत तमाम नेता मौजूद रहे सभी ने नेताजी के साथ बताएं अपने अनुभव को साझा किया। भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि 2002 मे नेता जी के साथ लखनऊ जेल मे रहना हुआ नेता जी सदा हर कार्यकर्ता को विशेष स्नेह देते थे। बहेड़ी विधायक अताउर रहमान ने कहा नेता जी के रिश्तों को आज जब हम याद करते है तो ऐसा लगता है जैसे हमारा अभिभावक हमसे दूर हो गया। इस मौके पर पूर्व विधायक सुल्तान बेग, पूर्व विधायक पंडित आर के शर्मा, पूर्व मेयर डॉ आईएस तोमर, कदीर अहमद, डॉ अनीस बेग, शुभलेश यादव, संजीव यादव, प्रमोद बिष्ट, अरविंद यादव, मनोहर सिंह पटेल, रज्जन यादव, प्रमोद यादव, गौरव सक्सेना, संजीव कुमार सक्सेना, जफर बेग, भूपेंद्र कुर्मी, अनुराग सिंग नीटू, सुनील यादव, हरिशंकर यादव, सुरेश गंगवार, पूर्व प्रवक्ता हैदर अली, योगेश यादव ने नेताजी की प्रतिमा पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया।।
बरेली से कपिल यादव