बरेली। बुधवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बरेली चैप्टर की ओर से साल 2024 के डायरी विमोचन का किया गया। इस अवसर पर सनी मेहरोत्रा को युवा उद्यमी सम्मान और मनीष जैन को बरेली उद्यमी रत्न से नवाजा गया। एग्जीक्यूटिव क्लब मे बुधवार रात हुए कार्यक्रम में सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि उद्योग का विकास होने से क्षेत्र का भी विकास होता है। एक उद्योग से प्रत्यक्ष के साथ ही परोक्ष रूप से कई लोगों को रोजगार मिलता है। फरीदपुर विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल और बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने भी उद्यमियों की सराहना की और उनकी परेशानियों को दूर करने का अश्वासन दिया। इससे पहले चैप्टर सचिव मयूर धीरवानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सहसचिव आशीष ने विगत माह में चैप्टर द्वारा किये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी। डिवीजनल चेयरमैन विमल रिवाड़ी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने आईआईए के केंद्रीय कार्यालय के कार्यकलापों के बारे में बताया। कोषाध्यक्ष रजत मेहरोत्रा और सुनीत मूना ने बताया कि इस बार की डायरी में डायरेक्ट्री भी है। जिससे सभी सदस्यों को जरूरी जानकारी मिल सकेगी। कार्यक्रम का संचालन उन्मुक्त संभव शील ने किया। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को आगमी नववर्ष की बधाई भी दी। देर रात तक रंगारंग धमाल भी होता रहा। इस अवसर पर मनोहर लाल धीरवानी, एसके सिंह, सतीश अग्रवाल, चन्द्र भूषण सक्सेना, पीयूष कुमार अग्रवाल, नीरज गोयल, राकेश धीरवानी, रवि खण्डेलवाल, सलील बंसल, अभिनव कटरू आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव