पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड – उत्तराखंड क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) के केंद्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर डीपीएस रावत ने चौबटयाखाल विधानसभा के विधायक व राज्य के पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज के पुस्तैनी गाँव धैडगांव उनके घर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है ।
इंजीनियर डीपीएस रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बने 20 वर्ष हो गए लेकिन पहाड़ की स्थिति जस की तस है बल्कि और बुरी हो गईं है पहाड़ में स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार तीनो चौपट हो गए हैं स्कूलों की हालत ऐसे है कि जिस विद्यालय में बच्चों की संख्या ठीक है वहा भवन जर्जर हालत में है जहाँ भवन नए बन रहे हैं वहाँ छात्र संख्या कम है ।
उन्होंने कहा कि वे पिछले 4 दिनों से चौबटयाखाल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं लेकिन क्षेत्र की सड़कें गावो के रास्ते व अनेकों समस्याओं से गांव जुंझ रहे हैं जंगली जानवरों का आतंक छाया रहता रखा है।
उन्होंने बताया कि उनको कुई गांव के एक बुजुर्ग ने बताया कि उनको सरकारी अस्पताल में दवाई नही मिल रही है ।कुई गांव के कई लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री खेती करने वालों को 6 हजार की सहायता प्रदान करने की योजना बनी है पर यहाँ पर जब कर्मचारी आये तो उन्होंने कहा जिनके पास ज्यादा भूमि है व जो खेती कर रहे हैं उनके लिए यह योजना नही है ।गांव में रहने वाले कई परिवार ऐसे है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और उनके मकान जर्जर हालत में है उन्हें कोई आवास योजना का लाभ नहीं मिलता ।
इंजीनियर डीपीएस रावत ने कहा कि यही कारण है कि वो राजनीति में आ रहे हैं और वे चौबटयाखाल विधानसभा क्षेत्र से ही 2022 में चुनाव लड़ेंगे और इसकी शुरुआत उन्होंने यहाँ के विधायक के घर से की है।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट