आज़मगढ़- जौनपुर में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में नाज़िर व उनकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई जबकि उनकी बच्ची समेत दूसरी कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। जौनपुर-लखनऊ हाईवे पर बक्सा थाना क्षेत्र के फतेहगंज के पास सुबह करीब छह बजे तेज़ रफ़्तार दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। नाजिर व उनकी पत्नी की मौत व बच्ची के गंभीर रुप से घायल की सूचना जैसे ही आज़मगढ़ पहुँची यहाँ पर मातम छा गया। परिजनों में जहां कोहराम मच गया वहीं कलेक्ट्रेट में शोक सभा का आयोजन हुआ और डीएम के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गयी। डीएम ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दंपति की एकलौती 12 वर्षीया बच्ची बची है उसके लिए डीएम समेत सभी कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मी अपने एक दिन का वेतन देंगे। बता दें कि हादसे में आजमगढ़ कोतवाली क्षेत्र के आराजीबाग निवासी संदीप श्रीवास्तव (38) और उनकी पत्नी मीनाक्षी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संदीप की बेटी सहित पांच लोग घायल हो गए। संदीप कलक्ट्रेट के नायब नाजिर थे। संदीप अपने परिवार के साथ कार से लखनऊ से वापस घर लौट रहे थे। उनकी कार सुबह छह बजे फतेहगंज के पास पहुंची थी तभी सामने से आ रही अर्टिगा कार से टक्कर हो गई। संदीप की बेटी को और दूसरी कार में सवार चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया वहीं प्रशासनिक हल्के में शोक का माहौल है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़