सड़क पर मिले कचरे के ढेर, मुंशीनगर का सफाई नायक सस्पेंड, कई को दी चेतावनी

बरेली। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने मंगलवार सुबह 7 बजे परसाखेड़ा-गोकुलपुर, वार्ड 55 व कुमांचलनगर मे निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखा। मुंशीनगर मे सफाई व्यवस्था बिगड़ी मिली। क्षेत्र के सफाई निरीक्षक संतोष कुमार गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। बाकी अधिकारी, ठेकेदारों को चेतावनी दी है। शहर में किए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों में मनमानी हो रही है। ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री लगा रहे हैं। नगर आयुक्त ने मंगलवार से अभियान शुरू कर इनकी गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी। वार्ड 55 में 15वें वित्त आयोग से किए जा रहे कार्यों की जांच करते हुए ठेकेदारों और इंजीनियरों को कड़ी हिदायत दी गई। कुर्वांचलनगर निर्माणाधीन नालों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया। जहां लापरवाही मिली वहां अधिकारी, ठेकेदारों को चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान वार्ड 10 मुंशीनगर में सफाई व्यवस्था बिगड़ी मिली, जिसके चलते सफई नायक संतोष कुमार गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया। स्वास्थ्य, जलकल और निर्माण विभागों के कार्यों की औचक जांच के बाद नगर निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कहा कि कई कामों में गुणवत्ता और समवसीमा का पालन सुनिश्चित करना आवश्यक है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *