सड़क चौड़ीकरण का काम अधूरा छोड़ भागा ठेकेदार, हंगामा

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर मे पीएमजीएसबाई योजना के तहत कराए जा रहे सड़क चौडीकरण के काम को अधूरा छोड़कर ठेकेदार निर्माण सामग्री भरकर ले गया। इस पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। एसडीएम ने निर्माण पूरा करने का भरोसा दिया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत फरीदपुर क्षेत्र में खानपुर से मडिया भगवंतपुर तक चार किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण के लिए बजट जारी किया गया था। ठेकेदार ने सड़क चौड़ीकरण के लिए दोनों ओर के पेड़ कटवा दिए। खानपुर से शाहपुर बनियान तक तीन किलोमीटर चौड़ीकरण का काम पूरा कर दिया। इसके बाद काम अधूरा छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को ठेकेदार निर्माण सामग्री को ट्रैक्टर ट्रालियों में भरने पहुंचा। उसने निर्माण करने से इनकार कर दिया। इसी दौरान गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया। इसके बाद ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर बची हुई सड़क का निर्माण पूरा करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि अगर सड़क का निर्माण जल्द पूरा नही किया गया तो वह आंदोलन करेंगे। इस मामले मे विधायक डॉ़ श्याम बिहारी लाल ने बताया कि एक्सईएन को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा है। उन्होंने जल्द काम पूरा कराने का भरोसा दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *