बिहार/मझौलिया- महिला सुरक्षा का दावा खोखला साबित हो रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मझौलिया के मोहोदीपुर रेलवे गुमटी के समीप अचेत अवस्था में महिला को सड़क के किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैली है। महिला को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला सड़क के किनारे अस्त-व्यस्त हालत में सोमवार के सुबह बेहोशी हालत में पड़ी मिली। जहां महिला का हाथ पैर और मुंह बांधा हुआ था।ग्रामीणों ने इसकी सूचना मझौलिया पुलिस को दी।पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में लेकर इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बेतिया एम .जे .के हॉस्पिटल रेफर कर दिया है।इस संदर्भ थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि महिला की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि बाबू टोला निवासी राजिंदर ठाकुर की पत्नी प्रमिला देवी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट