बरेली। पीलीभीत बाईपास रोड पर काफी सुंदर सड़कों की श्रेणी में आता था लेकिन इस रोड के आस पास पॉश कॉलोनी अब बन गई। मगर अब इस रोड की अनदेखी से यह बदहाल हो गया। सेटेलाइट के पास पीलीभीत बाईपास रोड पर प्राइवेट बस चालकों ने अवैध बस स्टैंड बना लिया है। इसके साथ ही सड़क पर अतिक्रमण कर रेता बजरी का कारोबार किया जा रहा है। कहने को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रखा है। उसके बाद भी पीलीभीत बाईपास रोड का अतिक्रमण दिखाई नहीं देता। पीलीभीत बाईपास पर सड़क किनारे जमीन पर प्राइवेट बस चालकों ने कब्जा कर लिया है। काफी समय से प्राइवेट बस चालक इस पर अपनी बसों को खड़ा कर रहे है। इसके साथ ही यहां रेता बजरी का कारोबार फल-फूल रहा है। लोगों ने सड़क पर कब्जा कर रेता बजरी डाल रखी है। सेटेलाइट तिराहे से लेकर विश्वविद्यालय के गेट के आसपास इन दिनों रेता, बजरी कारोबारियों ने अवैध कब्जा कर रखा है। भारी मात्रा में हाईवे किनारे ही माल को उतारा जाता है। आर्डर आने पर यहीं से माल को सप्लाई किया जाता है। विश्वविद्यालय दीवार के पास कभी हरियाली हुआ करती थी, लेकिन कारोबारियों ने मुनाफे के चक्कर में हरियाली बर्बाद कर डाली। जिससे वहां से निकलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आसपास के क्षेत्रवासी इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी शिकायत को अमल में नहीं लाया गया है।।
बरेली से कपिल यादव