बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दो दिन से हो रही बारिश से यहां जनजीवन प्रभावित होने लगा है। इस बीच शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल के सामने सड़क किनारे हाईवे पर सवारी के इंतजार में खड़े दो ई रिक्शा पर अचानक आम का एक पेड़ गिर गया। जिसमे ई रिक्शा चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई और ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही आम का पेड़ गिरने से एक बिजली का पोल भी मय तार के नीचे गिर गया। जिसमें 11000 की लाइन चल रही थी। लोगों ने तुरंत विद्युत उपकेंद्र पर फोन कर लाइट को बंद कराया। आपको बता दें कि शुक्रवार को कस्बा के नई बस्ती निवासी मुकेश सीएचसी पर सवारी उतार कर फतेहगंज आ रहे थे। तभी ठिरिया खेतल पर ई-रिक्शा रोककर सवारी का इंतजार करने लगे। वही ठिरिया खेतल निवासी नसीम खां भी अपना ई- रिक्शा सड़क पर छोड़कर दूर खड़े थे। तभी अचानक सड़क किनारे खड़ा आम का पेड़ गिर गया। ई रिक्शा चालक ने कूदकर व वहां पर खड़े लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। पेड़ गिरने से 11000 लाइन का एक पोल भी टूट गया। हादसे मे सभी बाल-बाल बच गए लेकिन यह रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गये।।
बरेली से कपिल यादव