बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार मे शुक्रवार शाम राजस्व विभाग की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की। उन्होंने बी एवं सी रैंक पाने वाले विभागों को रैंक बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा है तो उन्हें हटवाएं। सड़कों पर छुट्टा पशु घूम रहे है। जिस कारण दुर्घटनाएं होने की संभावना अधिक रहती है। जिस पर उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि जो भी छुट्टा पशु सड़कों पर घूम रहे है। उन्हें शीघ्र पकड़कर पास की गोशालाओं में भेजें। डीएम ने गन्ना मूल्य भुगतान कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जल निगम, नगर निगम, परिवहन विभाग, खनिज विभाग, जीएसटी विभाग, स्टाप एवं रजिस्ट्रेशन आदि विभागों कि वसूली की समीक्षा की। राजस्व वादों के निस्तारण की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे रैंकिंग में सुधार आ सके। सभी एसडीएम न्यायिक को वादों का निस्तारण करते हुए रैक सुधारने के भी निर्देश दिए। बैठक में जाति, निवास, हैसियत प्रमाण पत्र, धारा-24 एवं धारा 34 के प्रकरणों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए। गणेश विसर्जन की तैयारियों की भी जानकारी ली, जिस पर एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने बताया कि रामगंगा चौबारी का मार्ग सही कराया जा रहा है, स्टीमर और गोताखोर तैनात किए जाएंगे। बैठक में एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, एसडीएम, तहसीलदार, न्यायिक मजिस्ट्रेट, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय आदि अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव