चन्दौली – जनपद के कोतवाली सकलडीहा चंदौली मार्ग पर बर्थरा गांव के समीप मंगलवार को ट्रेलर के चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र 18 वर्षीय राजकुमार की मौत हो गई। राजकुमार अपनी बड़ी माताजी के घर दूध पहुंचाने साइकिल से घर लौट रहा था। ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।बर्थराकला गांव निवासी हरिश्चंद्र राम का पुत्र राजकुमार उर्फ बलवंत ने इसी साल हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वह रोज की तरह मंगलवार की सुबह सकलडीहा कस्बा में अपनी बड़ी माताजी के घर साइकिल से दूध पहुंचाने गया था। वह दूध पहुंचाने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में बर्थराकला गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर के चपेट में आ गया। राजकुमार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिया। थोड़ी देर में ही सीओ त्रिपुरारी पांडेय और सदर कोतवाली पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई। वहीं मृतक के परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । मृतक राजकुमार अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसकी असमय सड़क हादसे में मौत से माता-पिता और भाई बहनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।
-सुनील विश्राम
सडक हादसे में छात्र की मौत: घर में मचा कोहराम
