सेवापुरी-कपसेठी थाना के स्थानीय बाजार में शुक्रवार को देर सायंकाल सडक दुर्घटना में तीन घायल हो गये| घटना के बाद मौकेपर पहुँची पुलिस ने सभी को सेवापुरी स्वास्थ्य केन्द्र पहुचायां,जहां हालत गंभीर होने पर शमीम 50 वर्ष को ट्रामा सेन्टर भेज दिया गया|
बताया जाता है कि लोरिक यादव 30 वर्ष,जगरनाथ यादव 22वर्ष भदोही से अपने गांव कछवां मिर्जापुरजा रहे थे जबवे कपसेठी बाजार पहुचे तो साइकिल से शमीम अहमद महराजपुर अपने गांव से कपसेठी बाजार सामान लेने आ रहे थे|उसी समय वाइक की चपेट में आ गये |जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये| तेज वाइक असंतुलित होकर पलट गयी| जिससे वाइक सवार भी घायल हो गये|
रिपोर्टर-:चंद्रभान सिंह कपसेठी