सच्चे सिपाही थे पूर्व विधायक सचिन्द्र नाथ :सुनील सिंह साजन

वाराणसी/ पिंडरा -समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व एमएलसी सुनील सिंह राजन ने कहाकि पूर्व विधायक सचिन्द्र नाथ त्रिपाठी एक सच्चे पार्टी के सिपाही थे।उनके नेतृत्व में क्षेत्र में पार्टी ने को नई ऊंचाई दी। उनके निधन पर पार्टी को क्षति पहुंची।
उक्त बातें मंगलवार को पिंडरा विस् क्षेत्र के करखियाव गेट के पास आयोजित श्रद्घांजलि सभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता को जीवन भर पार्टी के समर्पित होकर संघर्ष कर पार्टी व समाज मे स्थान बनाना चाहिए। पूर्व विधायक सचिन्द्र नाथ त्रिपाठी एक ऐसे ही बयक्तित्व वाले नेता थे। सभा के ही दौरान जफराबाद से वाराणसी जा रहे पूर्व विधायक के शव पर एमएलसी सुनील सिंह व पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान पिंडरा विधानसभा अध्यक्ष कमलेश पटेल, रत्नाकर चौबे, मनोज यादव,सिंकदर मिश्र,फूलचंद यादव,जियाउल्लाह, गुड्डू राजभर,संतोष यादव, रविन्द्र यादव, राजेश राजभर, चन्द्रदेव पाल, इंदु सिंह , अजित सिंह,हरिराम यादव,विक्रमादित्य सिंह,मिंटू यादव समेत पिंडरा व अजगरा विस् क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विदित हो कि उक्त स्थान पर एमएलसी सुनील सिंह का स्वागत समारोह होना था।लेकिन अचानक पूर्व विधायक सचिन्द्र नाथ त्रिपाठी के निधन के चलते शोक सभा मे तब्दील हो गई। जफराबाद के पूर्व विधायक की मौत सोमवार की रात में मौत हो गई थी।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *